11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, कई अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम उल्लंघन करते हुए आज रात जम्मू-कश्मीर के जम्मू, रजौरी और पुंछ जिलों में बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे कृष्णागति, मंडी, बालाकोट और पल्लनवाला […]

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम उल्लंघन करते हुए आज रात जम्मू-कश्मीर के जम्मू, रजौरी और पुंछ जिलों में बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे कृष्णागति, मंडी, बालाकोट और पल्लनवाला सेक्टरों की जांच चौकियों पर रात के साढे नौ बजे से बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की.अधिकारी ने बताया पाकिस्तानी गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.बीते 12 घंटे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह दूसरी बार संघर्षविराम उल्लंघन था.
पाकिस्तानी रेंजरों ने कल जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 23 सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे जिस पर बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की थी.गत 29 जुलाई और 30 जुलाई को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने चार बार संघर्षविराम उल्लंघन किया था. जुलाई में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से स्नाइपर हमले की तीन घटनाएं हुई थीं। कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर ऐसी ही घटनाओं में बीएसएफ के दो जवान और पुंछ में सेना के एक जवान की मौत हो गई थी.
भारत पाक सीमा पर जुलाई में संघर्ष विराम उल्लंघन की 18 घटनाएं हुई थीं जिनमें सेना के तीन जवानों सहित चार लोग मारे गए थे और 14 अन्य घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें