श्रीनगर : जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष मुबारक गुल ने आज कहा कि वह पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को विधानसभा के समक्ष बुलाएंगे और उनसे उनके उस विवादास्पद बयान पर सफाई मांगेंगे जिसमें कहा गया था कि राज्य के राजनेताओं को सेना की ओर से धन दिया जाता है.
विधानसभा में इस मसले पर जारी शोरगुल और हंगामे के बीच गुल ने कहा ‘‘मैं जल्दी ही उन्हें (सिंह को) यहां बुलाउंगा.’’गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर सदन में जोरदार शोरगुल हुआ और विपक्षी पीडीपी के सदस्य अध्यक्ष के आसन तक आ गए. वे अध्यक्ष से इसके लिए समयसीमा निर्धारित करने की मांग कर रहे थे.
हालांकि अध्यक्ष ने सिंह को बुलाए जाने के बारे में कोई समयावधि तय करने से इंकार कर दिया और कहा कि इस संबंध में नियमित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. सिंह ने हाल में कहा था कि जम्मू कश्मीर में कुछ कार्यो को कराने के लिए सेना मंत्रियों को धन देती है.