13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विधेयक पर राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला, कहा, 56 इंच की छाती 5.6 की हो जाएगी

जयपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में दो दिनों के दौरे पर है. आज उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया उन्होंने कहा कांग्रेस 56 इंच की छाती को 5.6 इंच की कर देगी. राहुल गांधी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले […]

जयपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में दो दिनों के दौरे पर है. आज उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया उन्होंने कहा कांग्रेस 56 इंच की छाती को 5.6 इंच की कर देगी. राहुल गांधी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले होने वाले हंगामे की ओर इशारा कर दिया. उन्होंने कहा, दम है तो संसद में बिल पास करवा कर दिखाये बार- बार अध्यादेश लाने से क्या होगा. हम संसद में भूमि अधिग्रहण बिल पास नहीं होने देंगे.

एक इंच जमी नहीं देंगे 56 इंच की छाती 5.6 इंच की हो जायेगी छह महीने में हिंदूस्तान का मजदूर और कांग्रेस पार्टी यह देखेगा. राहुल गांधी ने यहां वसुंधरा राजे की सरकार पर भी निशाना साधते हुए उसे ललित मोदी की सरकार करार दे दिया. यहां उन्होंने अन्य मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाला की भी चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र की सरकार पर उठ रहे सवालों पर निशाना साधा. राहुल ने पार्टी के अंदरुनी कलह पर भी बात की उन्होंने कहा, मुझे पहले पहले लगता था कि यह शिकायत खत्म की जा सकती है लेकिन अब मैं समझ गया हूं इसे सुधारा नहीं जा सकता है.

गांधी ने यहां के पगड़ी के महत्व पर भी चर्चा की उन्होंने कहा, मैं पगड़ी का महत्व अब समझा हूं. राहुल गांधी ने कहा, मैंने सालों पहले एक फिल्म देखी थी लगान उसमें किसानों के लगान पर कहानी थी उसमें सभी किसान एकजुट हुए और अफसर के पास गये और कहा हमारा लगान माफ कर दीजिए. उस वक्त अफसरों का रिमोर्ट लंदन में.

ललित मोदी और वुसंधरा राजे के रिश्ते पर निशाना साधते हुए कहा, अभी भी राज्य सरकार का रिमोर्ट लंदन में है वहां बटन दबता यहां वह कूदने लगती है.पहले जो लोग हिंदुस्तान में राज करते थे उन्होंने सारी शक्ति अंग्रेजों को दे दी थी. इसी तरह आपकीसीएम( वसुंधरा राजे) ने हस्ताक्षर करके दे दिया. यह मेरा रिमोर्ट कंट्रोल है आप इसे अपने पास रखो, मैं हिंदूस्तान की जनता की परवार नहीं करती. राहुल गाधी ने वसुंधरा और ललित मोदी के व्यपारिक रिश्ते पर भी निशाना साधाइन दोनों के बीच बहुत पहले से व्यापारिक संबंध है. ललित मोदी सरकार ने सबसे पहला काम राजस्थान में स्कूल बंद कर दिया है.

गांधी ने अपनी पदयात्रा का जिक्र किया उन्होंने बताया कि कैसे वह पद यात्रा के दौरान एक किसान के घर पहुंचे और दाल रोटी खायी सचिन पायलट ने मुझसे उस वक्त कहा कि इतना टेस्टी खाना उन्होंने अबतक नहीं खाया. राहुल ने कहा उन्होंने बड़े प्यार से वह खाना बनाया था. ललित मोदी सरकार ने 17 हजार स्कूल बंद कर दिए. ललित मोदी को वापस लाइये, उसकी सरकार को हटाइये ये मेरी आवाज नहीं है यह जनता की आवाज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें