11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंकैया ने कहा थ्री डी नेता हैं मोदी

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आज ‘‘थ्री डी’’ नेता बताया.नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मोदी एक 3डी नेता हैं क्योंकि वह दृढ संकल्पी (डिसिसिव), डायनमिक और विकास का प्रतिनिधित्व करते हैं..भाजपा नीत राजग निश्चित तौर पर आम चुनावों […]

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आज ‘‘थ्री डी’’ नेता बताया.नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मोदी एक 3डी नेता हैं क्योंकि वह दृढ संकल्पी (डिसिसिव), डायनमिक और विकास का प्रतिनिधित्व करते हैं..भाजपा नीत राजग निश्चित तौर पर आम चुनावों में जीत हासिल करेगी क्योंकि देश भर में उसके पक्ष में अंदर ही अंदर लहर चल रही है.’’ उन्होंने कहा कि मोदी की ‘‘3डी’’ पहचान मौजूदा सरकार और उसके नेतृत्व के विपरीत है जिस पर लोगों का भरोसा नहीं रह गया है.

मोदी की शौचालय और देवालय टिप्पणी से उठे विवाद पर नायडू ने कहा कि भाजपा के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों खासकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने राजनीतिक लाभ के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया. लेकिन अंतत: इस विवाद का निपटारा हो गया है. मोदी को लेकर चार महीने पहले जदयू के राजग से अलग होने पर नायडू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कुमार से यह वायदा नहीं किया था कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें