बिजनौर :यहां एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल डंपर के नीचे घुस गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात नजीबाबाद-कोतवाली मार्ग पर ग्राम फजलपुर तबेला के सामने एक मोटरसाइकिल सामने से आ रहे डंपर के नीचे घुस गई. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार धर्मपाल (58), नथवा (52) और ओमपाल की मौके पर ही मौत हो गई.