हैदराबाद : आंध्र प्रदेश को बांटते हुए अलग तेलंगाना राज्य के गठन पर गुरुवार को केंद्र की मुहर के साथ ही सरकार के भीतर ‘भूचाल’ आ गया है. खबरों के मुताबिक इस फैसले के विरोध में केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी और सूर्य प्रकाश रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है.
अब खबर है किमानव संसाधन विकास मंत्रीपल्लम राजू ने भी इस्तीफा दे दिया है.वहीं विरोध में राज्य के कानून मंत्री इरासू प्रताप रेड्डी ने आज अपने पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा आज दोपहर को राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन को सौंप दिया.
30 जुलाई को कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारी समिति द्वारा आंध्रप्रदेश को विभाजित करने का फैसला लिए जाने के बाद जिन दर्जन भर मंत्रियों ने मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी को इस्तीफा सौंपा था, इरासु उन्हीं मंत्रियों में से एक हैं.
सीमांध्र से कांग्रेस के तीन सांसद अरुण कुमार, अनंत रेड्डी और सब्बम हरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि कैबिनेट ने नये राज्य के गठन को मंजूरी दे दी है.
शिंदे ने कहा कि हैदराबाद आंध्र और तेलंगाना की दस साल तक साझा राजधानी होगी. नए राज्य के गठन से तटीय आंध्र, रायलसीमा और तेलंगाना के लोगों के मौलिक अधिकार और सुरक्षा निश्चित हो सकेगी.उन्होंने कहा अलग तेलंगाना राज्य में आने वाले इलाकों का तेजी से विकास हो सकेगा.