अहमदाबाद :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर आएंगे. राहुल गुरूवार को अहमदाबाद में गुजरात कांग्रेस के पदाधिकारियों, सांसद और विधायकों के साथ बैठक करेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारियां के मुद्दे पर संबोधित करेंगे.
वहीं 4 अक्टूबर को राजकोट दौरे पर जाएंगे और सौराष्ट्र के कांग्रेस पदाधिकारियों से मिलकर वहां पार्टी की स्थिति की समीक्षा करेंगे. अहमदाबाद और राजकोट में कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों से तीन-तीन मीटिंग करेंगे.