वड़ोदरा : महात्मा गांधी की कल जयंती पर खादी को प्रोत्साहन देने के लिए गुजरात सरकार एक आक्रामक विपणन अभियान शुरु करने जा रही है जिसमें ‘नरेंद्र मोदी कुर्ता’ आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसके साथ खादी डेनिम जीन्स जैसे वस्त्र भी युवाओं को आकर्षित करने के लिए पेश किए जाएंगे.
गुजरात प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष वादीभाई पटेल ने आज कहा, ‘इस साल पुरुषों और महिलाओं के लिए नई शैली के व्यापक रेंज के वस्त्र पेश किए जाएंगे. इसमें नरेंद्र मोदी कुर्ता और नवरात्रि त्योहार के लिए विशेष सेट शामिल है.’’ गांधीजी की जयंती पर विपणन अभियान शुरु होगा. पटेल ने कहा कि गुजरात में निर्मित खादी के उत्पादों पर 25 फीसदी की विशेष छूट दी जाएगी जबकि अन्य राज्यों के उत्पादों पर 15 फीसदी छूट दी जाएगी.