13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिये एकजुट हों कांग्रेस कार्यकर्ता:राहुल

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी को मजबूत करें. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राहुल ने पार्टी की जिला इकाई के 31 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव […]

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी को मजबूत करें. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राहुल ने पार्टी की जिला इकाई के 31 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टीजन एकजुट होकर योजनाबद्ध तरीके से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करें.

उन्होंने बताया कि राहुल ने कहा कि अनेक लोग केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें इस बारे में बताएं, ताकि उन्हें लाभ हो. सिंह ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों को 15 पुस्तिकाएं दी गयीं जिनमें केंद्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी थी, ताकि वे जनता के बीच योजनाओं का प्रचार कार्य बेहतर ढंग से कर सकें.

उन्होंने बताया कि राहुल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और ताकीद की है कि जिला प्रवक्ता के अलावा कोई और ओहदेदार व्यक्ति मीडिया से बात ना करे. बैठक में अमेठी से पूर्व विधायक अमिता सिंह नहीं पहुंचीं. बाद में राहुल ने कांग्रेस के 17 विकास खण्डों तथा पांच नगर इकाइयों के अध्यक्षों के साथ भी बैठक की.

इसके पूर्व, अपनी बहन प्रियंका वड्रा के साथ अमेठी पहुंचने के बाद मुंशीगंज अतिथिगृह जा रहे राहुल को अकेलवा चौराहे के पास करीब 200 लोगों की भीड़ ने रोक लिया और इलाके में ट्रेनों के ठहराव, सड़कें बनवाने तथा बिजली की समस्या को दूर कराने की मांग की. राहुल ने उन लोगों से कहा कि वे इलाके से जुड़े पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुंशीगंज अतिथिगृह भेजें, वहां वह उनकी मांगों पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे.

देर शाम राहुल प्रियंका को साथ लेकर पूर्व विधायक रामसेवक धोबी के घर गये और उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बाद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें