नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निलंबन वापस लिए जाने के बाद आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज यहां कार्मिक राज्य मंत्री वी नारायणसामी से भेंट की.नागपाल गौतम बुद्ध नगर में रेत खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा में आयी थीं.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्री के साथ नागपाल की यह शिष्टाचार मुलाकात थी और इस संक्षिप्त बैठक से कोई मतलब नहीं लगाया जाना चाहिए.
28 वर्षीय नागपाल गौतम बुद्ध नगर में अनुमंडल अधिकारी पद पर तैनात थी और वहां उन्होंने रेत खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की थी.एक निर्माणाधीन मस्जिद की एक दीवार गिराने का आदेश उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना देने पर उन्हें 27 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था.2010 बैच की आईएएस अधिकारी के निलंबन से बड़ा विवाद शुरु हो गया था और भाजपा सहित राजनीतिक पार्टियों और आईएएस अधिकारियों के एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के फैसले पर आपत्ति की थी. नागपाल का निलंबन 22 सितंबर को वापस ले लिया गया था और उन्हें कानपुर :ग्रामीण: के संयुक्त मजिस्ट्रेट पद पर तैनात किया गया.
कार्मिक मंत्रालय अक्सर तबादलों और मनमाने निलंबन के जरिए लोक सेवकों के उत्पीड़न पर काबू के लिए सेवा नियमों की समीक्षा कर रहा है.भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) के एसोसिएशनों ने भी नियमों की समीक्षा किए जाने की मांग की है.