जम्मू: जम्मू क्षेत्र में कल दोहरे आतंकवादी हमले होने के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई द्वारा आहूत बंद के चलते यहां दुकानें, कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे जबकि सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे.संभागीय प्रशासन ने कल के हमले को लेकर आज बुलाए गए बंद के मद्देनजर जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों में सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया था.
बंद के इस आह्वान को जम्मू के बार एसोएशिन, वाणिज्य एवं उद्योग मंडल शैक्षणिक संस्थानों और ट्रांसपोर्टरों का समर्थ प्राप्त था.