11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 74 हुई

मुंबई : यहां लक्ष्मी नगर की झुग्गी बस्ती में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ कर 74 हो गयी है, जबकि लगभग 21 पीडितों की हालत अभी भी गंभीर बनीहुईहै. एक दशक से अधिक समय में जहरीली शराब पीने से हुई यह दूसरी बड़ी त्रासदी है. 2004 में विखरोली में जहरीली शराब […]

मुंबई : यहां लक्ष्मी नगर की झुग्गी बस्ती में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ कर 74 हो गयी है, जबकि लगभग 21 पीडितों की हालत अभी भी गंभीर बनीहुईहै. एक दशक से अधिक समय में जहरीली शराब पीने से हुई यह दूसरी बड़ी त्रासदी है. 2004 में विखरोली में जहरीली शराब पीने से 87 लोगों की मौत हो गयी थी.

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी पहचान फ्रांसिस थॉमस डिमेलो (46) और सलीम महबूब शेख (39) के रूप में हुई है. वे दोनों निकटवर्ती इलाके के रहने वाले हैं जहां यह जानलेवा जहरीली शराब बेची गयी थी. इसके साथ ही गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की संख्या बढ कर पांच हो गयी है.
इससे पहले पुलिस तीन लोगों राजू हनमंता पास्कर (50), डोनाल्ड रॉबर्ट पटेल (47) और गौतम हरते (30) को गिरफ्तार कर चुकी है. इन लोगों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया था जहां से इन्हें 26 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
बुधवार की रात उपनगरीय मलाड में गामदेवी जुरासिक पार्क के नजदीक स्थित लक्ष्मी नगर झुग्गी बस्ती में जहरीली शराब से मौत की यह त्रासदी हुई. इस बीच इस घटना के सिलसिले में मलवानी थाने से अटैच आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, इनमें एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शामिल हैं.
निलंबित पुलिस कर्मियों की पहचान वरिष्ठ इंस्पेक्टर प्रकाश पाटिल, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर जगदीश पन्हाले, सब इंस्पेक्टर शंकर घरगे और मनीष शिरसत, हेड कांस्टेबल राममिलन सिंह, अरुण जाधव और विलास देसाई एवं पुलिस नाईक संजय माने के रुप में की गयी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें