गुवाहाटी : अनेक मामलों में वांछित भाकपा :माओवादी: पोलितब्यूरो के एक सदस्य को असम के कछार जिले में सिलचर से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि असम पुलिस और आंध्र प्रदेश पुलिस की विशेष खुफिया शाखा के संयुक्त दल ने अनुकूल चंद्र नस्कर उर्फ परेशदा (65) को बुधवार को गिरफ्तार किया और उसे कल पूछताछ के लिए गुवाहाटी लाया गया. पुलिस के मुताबिक नस्कर संगठन के पूर्वी प्रकोष्ठ का नेता था और आंध्र प्रदेश में अनेक मामलों में वांछित था. उन्होंने कहा कि उसे पांच दिन तक यहां हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी और आंध्र प्रदेश पुलिस को सौंप देगी.
जब संवाददाताओं ने नस्कर से पूछा कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया है तो नस्कर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता. उनका दावा है कि मैं माओवादी हूं.’’ पुलिस ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाने के तहत बलिया के रहने वाला नस्कर 1967 में माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) में शामिल हुआ था.