श्रीनगर : सेना ने आज कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भारी हथियारों से लदे आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश असफल कर दी. पिछले तीन दिनों में घुसपैठ की यह ऐसी दूसरी कोशिश थी. रक्षा सूत्रों ने बताया कि यहां से 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माछिल सेक्टर में सीमा के पार से एक आतंकवादी समूह ने आज सुबह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की लेकिन सतर्क जवानों ने उन्हें रोकते हुए गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से कुछ समय तक गोलीबारी हुयी. सूत्रों ने कहा कि आतंवादियों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरु किया गया है. इस गोलीबारी में किसी के हताहत की खबर नहीं है.माछिल सेक्टर में इस हफ्ते आतंकवादियों के घुसपैठ की यह दूसरी घटना थी. सेना के जवानों ने इससे पहले सोमवार को घुसपैठ की एक और घटना विफल की थी जिसमें एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया था.