11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वी के सिंह के दावे पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई

नयी दिल्ली : पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह की उस टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है कि जम्मू कश्मीर में स्थिरता के लिए सेना कुछ मंत्रियों को धन देती है. एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हैरानी जताई और पार्टी प्रवक्ता ने सिंह की उनके इस गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए आलोचना की. केंद्रीय […]

नयी दिल्ली : पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह की उस टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है कि जम्मू कश्मीर में स्थिरता के लिए सेना कुछ मंत्रियों को धन देती है. एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हैरानी जताई और पार्टी प्रवक्ता ने सिंह की उनके इस गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए आलोचना की.

केंद्रीय मंत्री और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सिंह के दावे पर आश्चर्य व्यक्त किया और हैरानी जताते हुए कहा, यह जानकर मैं खुद चकित हूं क्योंकि मैं खुद मुख्यमंत्री रहा हूं. पूर्व सेना प्रमुख के दावों पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर आजाद ने कहा, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है और मैं भी आप की तरह उन लोगों के नाम जानने को लेकर उतना ही उत्सुक हूं जिन्हें पैसा दिया गया और दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वह ढाई वर्षों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे और टेलीविजन पर किया गया सिंह का दावा मेरे लिए खबर है. उन्होंने कहा, मरे पास कोई जानकारी नहीं है और उस समय भी कोई सुराग नहीं मिला था कि राज्य में ऐसी चीजें चल रही हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने पूर्व सेना प्रमुख की कटु आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे गैर जिम्मदाराना बयान से सेना का निरादर होगा. चाको ने कहा, उन्होंने जो कुछ कहा है, मैं नहीं समझता कि वह खुद इसे साबित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत जनरल भी जनरल ही हैं .. उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, उन्हें (सिंह को) यह सब तब कहना चाहिए था जब वे सेवा में थे. वह यह सब अब क्यों कह रहे हैं, जब वे सेवानिवृत्त हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें