11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकागो जायेंगे बाबा रामदेव

शिकागो : योग गुरु बाबा रामदेव स्वामी विवेकानंद की 150वीं जन्मशती और विश्व धर्म संसद में उनके प्रसिद्ध भाषण की 120वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने शिकागो जायेंगे. 27- 28 सितंबर को वर्ल्ड विदाउट बार्डर्स 2013 का आयोजन विश्व हिंदू परिषद अमेरिका द्वारा किया जा रहा है और इसके […]

शिकागो : योग गुरु बाबा रामदेव स्वामी विवेकानंद की 150वीं जन्मशती और विश्व धर्म संसद में उनके प्रसिद्ध भाषण की 120वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने शिकागो जायेंगे. 27- 28 सितंबर को वर्ल्ड विदाउट बार्डर्स 2013 का आयोजन विश्व हिंदू परिषद अमेरिका द्वारा किया जा रहा है और इसके सह आयोजकों में अन्य भारतीय अमेरिकी संगठन शामिल हैं. इस समारोह में स्वामी विवेकानंद के असीम विश्व के दर्शन को साझा किया जायेगा.

द कौंसिल फॉर ए पार्लियामेंट आफ दी वल्र्ड्स रिलीजंस ने इस समारोह से खुद को अलग करते हुए कहा है कि इस समारोह के सह आयोजक ऐसे समूह हैं जो विवादास्पद राजनीतिक सोच को प्रोत्साहित कर रहे हैं. 27 सितंबर को समारोह में मुख्य वक्ता भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी होंगे. अन्य प्रमुख वक्ताओं में औसफ सईद, चिदानंद सरस्वती , भैय्यू महाराज, साध्वी भगवती , जैफ्री आर्म्सस्ट्रांग और स्टीफन नैप शामिल हैं.

रामदेव 28 सितंबर को शिकागो के उपनगर बार्टलेट में जैन मंदिर में भाषण देंगे. शिकागो आने से पूर्व वह ह्यूस्टन में समारोहों में भाग लेंगे और उसके बाद धर्म तथा योग समारोह के लिए न्यू जर्सी जाएंगे. उसके बाद वह भारत लौटने से पूर्व अटलांटा जाएंगे. लंदन से शिकागो आने के दौरान रामदेव को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने रोक लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें