भोपाल : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 25 सितंबर को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एवं वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एक साथ मंच साझा करेंगे बल्कि भाजपा नेत्री उमा भारती भी मंच पर मौजूद रहेंगी.
उमा भारती के भाजपा में शामिल होने और उत्तर प्रदेश के चरखारी से विधायक बनने के बाद मप्र भाजपा ने उन्हें राज्य कार्यसमिति की बैठक सहित किसी भी बडे राजनीतिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया था, जबकि सामन्य तौर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता रहा है.
चंद्रबाबू नायडू की एनडीए में वापसी होगी !
सूत्रों के अनुसार उमा भारती को केवल एक बार उस समय पार्टी कार्यालय में आमंत्रित किया गया था जब वह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी थीं. भाजपा की राज्य चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक अनिल माधव दवे ने चर्चा करते हुए कहा कि उमा भारती भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लेंगी और उसे संबोधित भी करेंगी.
दवे ने कहा कि उनकी उमा भारती से इस संबंध में बातचीत हो चुकी है और उन्होंने महाकुंभ में भाग लेने की पुष्टि की है. भाजपा को उम्मीद है कि चुनाव के पहले आयोजित कार्यकर्ताओं के इस महाकुंभ में प्रदेश भर से आये पांच लाख से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके लिये कार्यकर्ताओं से पांच-पांच रुपये का शुल्क लिया जा रहा है.
दवे ने कहा कि कार्यकर्ताओं से पांच रुपये उन्हें विशेष प्रवेश पत्र देने के लिये लिये गये हैं तथा ऐसे ही पांच लाख प्रवेश पत्र मतदान केंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच बांटे गये हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के सशुल्क प्रवेश पत्र केवल कार्यकर्ताओं के लिये हैं तथा आम आदमी से प्रवेश के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है.