मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीती रात एक महिला का शव बांद्रा वर्ली सी लिंक के पास बोरे में मिला.पुलिस के मुताबिक लाश का केवल शरीर के नीचे का आधा हिस्सा ही मिला है, जबकि बाकी घड़ और सिर का हिस्सा गायब है.
शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि लाश के साथ बंधे हुए कपड़ों को देखकर साफ लगता है कि ये लड़की किसी बड़े घराने की है और किसी कारणवश उसे मौत के घाट उतारकर सुनियोजित तरीके से उसकी लाश को कई हिस्सो में काटा गया है. उसके बाद अलग-अलग बोरों में भरकर रिक्लमेशन और बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के पास समुद्र में फेंका गया है.