भिण्ड : मध्य प्रदेश के भिण्ड नगरपालिका का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. नगरपालिका ने पवनपुत्र हनुमान को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.
भिंड जिले के बजरिया इलाके में किला रोड पर हनुमान का एक मंदिर है. मंदिर का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आता है. ग्वालियर हाइकोर्ट ने भी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए थे. लेकिन ,नगरपालिका ने मंदिर के पुजारी और ट्रस्टी को नोटिस देने की बजाय पवनपुत्र हनुमान को ही नोटिस जारी कर दिया.
नगरपालिका ने यह नोटिस शुक्रवार को मंदिर में चस्पा कर दिया. नोटिस में हनुमान जी को संबोधित करते हुए कहा गया है कि आपने सड़क में गैरकानूनी रूप से कब्जा कर रखा है. इससे आम लोगों को परेशानी होती है. दुर्घटना का भी खतरा रहता है. आपसे पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है, जो आपने नही हटाया.
दिलचस्प बात यह है कि नोटिस में यह भी कहा गया है कि हाइ कोर्ट ने जो आदेश दिए थे वो भी आपने नही माना. आपके खिलाफ अदालत का अवमानना का मुकदमा चल रहा है. इस बीच मुख्य नगरपालिका के अधिकारी आर एस छारी ने कहा कि नोटिस गलती से जारी हुई है. इसे जल्द ही हटवा लिया जाएगा.
मंदिर के पुजारी ने कहा कि यह गलत है और नोटिस मंदिर के ट्रस्टी या पुजारी को दिया जाना चाहिए न कि भगवान को.