इंदौर: मैगी नूडल्स विवाद के बीच मध्यप्रदेश भाजपा की विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि भारत में मैगी की बिक्री बढ़ाने में आलसी माताओं का सबसे बड़ा हाथ है. भाजपा विधायक उषा ठाकुर मैगी के बारे में पूछे गए सवाल का जबाब दे रहीं थी.
उन्होंने कहा हम तो ऐसे चीजो का हमेशा विरोध करते हैं. हमारे समय मां पराठा या हाथ से बनी सिवांइया खिलाती थी. समय बचाने के लिए मैगी जैसी चीजे परोसी जा रही है. हम अपनी परंपरा और भोजन को भूलेंगे तो नुकसान उठाना ही पड़ेगा.