13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में मैगी पर प्रतिबंध, कर्नाटक सरकार भी सख्‍त

पुणे : महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि मंत्री गिरीश बापट ने राज्य में मैगी की बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा की है. यह प्रतिबंध आज से प्रभावी होगा. वहीं दूसरी ओर, कर्नाटक के स्वास्थ्‍य मंत्री यूटी खदेड़ ने कहा कि हमने मैगी के 24 सैंपल टेस्ट के लिए दिये हैं जिसमें से मात्र एक कंपनी […]

पुणे : महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि मंत्री गिरीश बापट ने राज्य में मैगी की बिक्री पर प्रतिबंध की घोषणा की है. यह प्रतिबंध आज से प्रभावी होगा. वहीं दूसरी ओर, कर्नाटक के स्वास्थ्‍य मंत्री यूटी खदेड़ ने कहा कि हमने मैगी के 24 सैंपल टेस्ट के लिए दिये हैं जिसमें से मात्र एक कंपनी की रिपोर्ट आयी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें लेड की मात्रा सामान्य है. उन्होंने कहा कि हमें अन्य कंपनियों के रिपोर्ट का इंतजार है. हम किसी एक कंपनी के रिपोर्ट पर आंख मूंद कर विश्‍वास नहीं कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में कल देर रात राज्य में मैगी के नमूनों की प्रयोगशाला में जांच के दौरान निर्धारित स्तर से अधिक लेड के पाए जाने के बाद यह घोषणा की गई है. बापट ने बताया कि कल देर रात शहर की एक प्रयोगशाला में जांच के दौरान छह नमूनों में से तीन में निर्धारित स्तर से अधिक लेड पाया गया. उन्होंने कहा कि जो भी इस प्रतिबंध का उल्लंघन करते पाया गया उसके खिलाफ खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों द्वारा कडी कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान तीन नमूनों में लेड का स्तर 4.66 पीपीएम पाया गया जबकि निर्धारित स्तर 2.5 पार्ट्स प्रति मिलियन है.

बापट ने कहा, ‘‘खुदरा विक्रेताओं को चाहिये कि वे मैगी का पुराना माल वितरकों को वापस कर दें। प्रतिबंध शनिवार छह जून से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.’’ कल महाराष्ट्र खाद्य एवं औषिधि विभाग ने कहा था कि जांच के दौरान मैगी नूडल्स के नमूनों में लेड की मात्रा निर्धारित स्तर के भीतर पाई गई है. कल मुंबई, ठाणे और सांगली से लिए गए नौ नमूनों की प्रयोगशाला जांच का परिणाम सामने आया था जिसमें लेड का स्तर .04 से 1.48 पीपीएम पाया गया था.

इसके लिए लेड का निर्धारित स्तर 2.5 पीपीएम है. कई राज्यों में मैगी के नमूनों में लेड और ‘एमएसजी’ के पाए जाने के बाद नेस्ले कंपनी ने इसे भारतीय बाजार से वापस लेने की बात कही है. बहरहाल कंपनी ने यह भी कहा है कि उसके नूडल, खाने के लिए सुरक्षित हैं. मैगी नूडल्स पर दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात सहित अन्य राज्यों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए नेस्ले के वैश्विक सीइओ पॉल बुलके कल स्विटजरलैंड से विमान से भारत आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें