जयपुर : रेप के आरोप में फंसे राजस्थान के मंत्री बाबूलाल नागर के गुर्गों ने पीड़ित लड़की को 10 करोड़ के बदले केस वापस लेने की पेशकश की है. मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पीड़िता को डर है कि उसे बेटे को स्कूल से आते या जाते समय अपहरण कर कोर्ट में उसेक बयान भी बदलवा सकते हैं.पीडिता ने बताया कि सरकार से लड़ाई लड़ने के लिए उसने दुष्कर्म से संबंधित सबूत संभालकर रखे और अब एक ही चिंता है कि बेटे के साथ बदले की भावना से कुछ गलत न हो जाए.
शुक्रवार शाम को बाबूलाल ने बंगले पर पहुंची पुलिस टीम को मेडिकल जांच के लिए शनिवार को एसएमएस अस्पताल में उपस्थित होने से इनकार कर दिया. पुलिस नागर को उपस्थित होने का नोटिस सौंप कर रवाना हो गई. पुलिस ने नागर से पूछताछ की, लेकिन औपचारिक बयान नहीं लिए. पीडिता के कपड़े भी जांच के लिए भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. पीडिता के बयान शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए जाएंगे, इसके बाद पुलिस नागर को बुला सकती है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नागर को गिरफ्तार किया जा सकता है.