नयी दिल्ली : सरकार तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह की ओर से गठित खुफिया इकाई के कथित अनधिकृत अभियान और वित्तीय अनियमितता की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दे सकती है.
सूत्रों ने कहा कि सरकार ने तकनीकी सेवा प्रकोष्ठ (टीएसडी) के कामकाज की बोर्ड ऑफ एनक्वायरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है जिसमें जनरल सिंह पर अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगाये गये हैं और इस मामले की जल्द सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिये जा सकते हैं.
राजनीतिक दलों ने गुलाम मीर की भूमिका की जांच की मांग
सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज संवाददाताओं से कहा कि रिपोर्ट में जो बातें सामने आयी हैं, वह अत्यंत संवेदनशील है और अगर कोई सेवानिवृत या सेवारत व्यक्ति ऐसे मामलो में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा, समाचारपत्र में रिपोर्ट की जो बातें सामने आयी है, उस पर सरकार सक्रियता से विचार कर रही है. अगर सेवानिवृत या सेवारत अधिकारी की कोई गलती सामने आयी तो कार्रवाई की जायेगी.