नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि भाजपा की ओर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से साम्प्रदायिक पारा बढ़ेगा और उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर जैसे अन्य दंगे हो सकते हैं. मोदी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ‘मुखौटा’ बताते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस और संघ के बीच सीधी लड़ाई होगी.
रमेश ने कहा, भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को प्रधानमंत्री पद के झंडाबरदारों के बीच लड़ाई बनाना चाहती है लेकिन कांग्रेस इस ‘‘मैं भी’’ रोग में नहीं फंसेगी. ऐसा कह कर उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस की ओर से किसी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा.
बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मोदी की रणनीति साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की है और हमेशा रहेगी ..जब उनके लेफ्टिनेंट अमित शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया तो उससे खेल साफ हो गया.’’ भाजपा पर मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक हिंसा को हवा देने का आरोप लगाते हुए रमेश ने आशंका जताई कि मोदी के प्रोजेक्शन से हिन्दी भाषी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं और होंगी.
मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में रहना छोड़ दूंगा-ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात कन्नड़ लेखक डा. यू आर अनंतमूर्ति ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर वह देश में नहीं रहेंगे. उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया की है और कहा है कि वह देश छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.
मोदी विरोधी टिप्पणी के कारण विवाद छिड़ जाने के बीच अनंतमूर्ति आज अपने बयान पर अड़े रहे और कहा कि यदि गुजरात के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बने तो लोगों में भय का संचार होगा.