नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति बो बाइडेन के बडे पुत्र ब्यू बाइडेनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन के बडे पुत्र ब्यू बाइडेनके इतने कम उम्र में निधन की जानकारी मिलने से दुखी हूं.’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि,’ परिवार को हुए बडे नुकसान के अलावा एक होनहार जीवन का दुखद अंत हो गया. बाइडेन के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना.’ उल्लेखनीय है कि 46 वर्षीय बो बाइडेन का निधन कई वर्षो तक मस्तिष्क के कैंसर से पीडित रहने के बाद हुआ.
बो 2008 में राष्ट्रीय राजनीति में उस समय उभर कर आए जब उन्होंने डेमोक्रैट राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने पिता का भावनापूर्ण परिचय पेश किया था. कुछ ही समय बाद उन्हें इराक में तैनात किया गया, जहां उन्होंने एक साल अपनी सेवायें दीं.