मुंबई : कांग्रेस की सूट-बूट की टिप्पणी पर जवाबी हमला बोलते हुए भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा ने कभी भी देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरु जी की शेरवानी पर टिप्पणी नही की है.
Advertisement
भाजपा ने नेहरु की शेरवानी पर कभी टिप्पणी नहीं की : शाहनवाज हुसैन
मुंबई : कांग्रेस की सूट-बूट की टिप्पणी पर जवाबी हमला बोलते हुए भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा ने कभी भी देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरु जी की शेरवानी पर टिप्पणी नही की है. सूट-बूट की सरकार वाली टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी को आड़े लेते हुए भाजपा ने आज कहा […]
सूट-बूट की सरकार वाली टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी को आड़े लेते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस प्रकार की आलोचना दिखाती है कि कांग्रेस दिशाहीन हो गयी है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की पोशाक को लेकर कभी टिप्पणी नहीं की.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने यहां कहा, कांग्रेस अब दिशाहीन हो गयी है. पिछले दस सालों में मैंने कभी यह नहीं देखा कि उनका (राहुल का) भाषण संसद में दस मिनट से अधिक चला हो. लेकिन उन्होंने बैंकाक से लौटने के बाद अपनी शक्तियों को फिर से एकत्र किया है. अब उन्होंने अपनी शक्ति का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने के लिए करना शुरु कर दिया है. जब आपके पास टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं रह जाता तो आप लोगों के वस्त्रों पर टिप्पणी करना शुरु कर देते हैं. भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस प्रधानमंत्री के वस्त्रों पर टिप्पणी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. क्या हम जवाहरलाल नेहरु जो शेरवानी पहनते थे, उसके बारे में कुछ बोले.
कांग्रेस अध्यक्ष जो वस्त्र पहने उस पर हमने कभी टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही चाहे या न चाहे देश का विकास तो होना ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement