गुवाहाटी : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आज मांग की. सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई विकल्प नहीं प्रतीत हो रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नीत सरकार के खिलाफ कार्यवाही शुरु करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में सांप्रदायिक झड़पों के संबंध में कल एक टीवी के स्टिंग आपरेशन के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर वहां सपा सरकार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो लोग यह मानने के लिए बाध्य हो जाएंगे कि सांप्रदायिक झड़पों में कांग्रेस और सपा के बीच साठगांठ है.