जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर तीन भारतीय सीमावर्ती चौकियों पर भारी गोलीबारी और रॉकेट हमले किए. इन हमलों में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया. पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से किए जा रहे इन हमलों के जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी प्रभावी तरीके से कार्रवाई की.
बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने रात साढ़े ग्यारह बजे पुंछ जिले में मेंधर स्थित नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमावर्ती चौकियों पर भारी मशीन गनों और रॉकेट प्रोजेक्टाइल ग्रेनेडों से गोलाबारी की. इन हमलों में कॉन्सटेबल मोहम्मद अबु सिद्दीकी घायल हो गए.अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से तीन भारतीय सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि सीमा भूभाग की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ के सैनिकों ने जवाब में मध्यम मशीन गनों से 98 राउंड गोलीबारी की और 34 ग्रेनेड फेंके. दोनों पक्षों में गोलीबारी का सिलसिला कई घंटों तक चलता रहा.