बेंगलूर: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज यहां कहा कि जापान ने कर्नाटक में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए धन उपलब्ध कराने और तकनीक साझा करने की रुचि जाहिर की है.सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने चीन के दालियान में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के इतर जापान के शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान एवं तकनीक मंत्री हाकुबुन शिमोमुरा से मुलाकात की थी.
मुख्यमंत्री ने तीनदिवसीय चीन की यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जापानी पक्ष ने हाईस्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना में तकनीक और निवेश के तौर पर मदद में रुचि जाहिर की है और एक प्रतिनिधिमंडल बेंगलूर भेजने का वादा किया है.