11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को मुस्लिम वोट मिलने की आशा

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के 170 से अधिक सीटों पर विजय का दावा करते हुए आज यहां कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मुस्लिमों के वोट भी भाजपा को बडी संख्या में प्राप्त होंगे.झा ने आज यहां संवाददाताओं से […]

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के 170 से अधिक सीटों पर विजय का दावा करते हुए आज यहां कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मुस्लिमों के वोट भी भाजपा को बडी संख्या में प्राप्त होंगे.झा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्र में मुस्लिमों ने जिस प्रकार का उत्साह दिखाया है वह अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि अन्य वर्गोंके समान ही इस बार मुस्लिम मतों के चलते भाजपा विधानसभा चुनाव में 170 से अधिक सीटों पर विजयी रहेगी.

एक प्रश्न के उत्तर में झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल के दौरान 104 दंगो की स्थिति देखते हुए मुस्लिमों का अन्य दलों से मोह भंग हो गया है और अब ये लोग भाजपा की ओर देख रहे हैं.उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी योजनाएं किसी कौम या धर्म को देखकर नहीं बनायी गईं हैं और इन योजनओं को लाभ उतना ही अल्पसंख्यकों को मिलेगा जितना बहुसंख्यकों को मिलना है. यह पूछे जाने पर कि मुस्लिमों के समर्थन को देखते हुए भाजपा द्वारा इस बार बडी संख्या में मुस्लिमों को टिकट दिया जायेगा, झा ने इसे टालते हुए कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा में अन्य चीजें भी देखी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें