श्रीनगर : सीआरपीएफ की गोलीबारी में 5 लोगों के मारे जाने के बाद हुई झड़पों के संदर्भ में शोपियां जिले में आज लगातार चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है जबकि दक्षिण कश्मीर के अन्य बड़े शहरों में निषेधाज्ञा लागू है.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘शोपियां में कर्फ्यू जारी है. कुलगाम, पुलवामा और काकापोरा शहरों में निषेधाज्ञा भी लागू की गई है.’’ उन्होंने बताया कि इन शहरों में कल प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष होने के बाद जानमाल की रक्षा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर निषेधाज्ञा लागू की गई है.
पिछले सप्ताह से शोपियां में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 लोग 7 सितंबर को सीआरपीएफ की गोलीबारी में मारे गए थे. एक युवक की मौत 11 सितंबर को गागरन शिविर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अर्धसैनिक बलों की गोलीबारी में हुई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे.प्रदर्शनकारी इस शिविर को हटाने और 7 सितंबर को हुई गोलीबारी की घटना में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे थे. गोलीबारी के बाद बृहस्पतिवार को शोपियां शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया जो आज चौथे दिन भी जारी है.