नयी दिल्ली: वापसी की मांग को लेकर विभिन्न स्थानों पर पोस्टर दिखने के कुछ दिनों बाद नरेन्द्र मोदी के विरोधी एवं भाजपा के कभी ताकतवर नेता रहे पूर्व पार्टी महासचिव संजय जोशी ने आज अपने समर्थकों से ऐसी किसी पोस्टरबाजी से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यह पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि मोदी उनके और भाजपा के नेता हैं तथा अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
Advertisement
संजय जोशी ने समर्थकों को पोस्टबाजी से दूर रहने की अपील की
नयी दिल्ली: वापसी की मांग को लेकर विभिन्न स्थानों पर पोस्टर दिखने के कुछ दिनों बाद नरेन्द्र मोदी के विरोधी एवं भाजपा के कभी ताकतवर नेता रहे पूर्व पार्टी महासचिव संजय जोशी ने आज अपने समर्थकों से ऐसी किसी पोस्टरबाजी से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यह पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा. उन्होंने […]
जोशी ने कहा कि वह संगठन की एकता में यकीन रखते हैं और पार्टी में उनकी वापसी की मांग करने वाले पोस्टर और होडिर्ंग लगाने में उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से कोई भूमिका नहीं है.
उन्होंने एक पृष्ठ के पत्र में कहा है, ‘‘मैं अपने सभी दोस्तों और अलोचकों से इस तरह की गलत सूचना का प्रतिरोध करने की अपील करता हूं. यह पार्टी को नुकसान पहुंचाता है. मेरा संगठन की मजबूती में यकीन रहा है और इसे मजबूत करने के लिए हमेशा काम करना जारी रखूंगा.’’ भाजपा के पूर्व महासचिव (संगठन) जोशी के अतीत में मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध नहीं रहे हैं और एक सीडी विवाद के बाद 2005 में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था और पार्टी के सारे पदों से हटा दिया गया था.
उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं भाजपा का एक सक्रिय सदस्य हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी मेरे और भाजपा के नेता हैं. अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.’’उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक साल में दुनिया भर में भारत की छवि बेहतर की है, ऐसे कदम उठाए हैं जो लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते दिखे हैं.
जोशी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ लोग इस सरकार के सुचारु कामकाज में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके तहत दिल्ली और देश के अन्य भागों में मेरे बारे में पोस्टर लगाए गए. इसके साथ मेरा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, कोई संबंध नहीं है. ऐसे पोस्टर ने लोगों के बीच भाजपा को नुकसान पहुंचाया है.गौरतलब है कि अप्रैल में भाजपा मुख्यालय और शाह तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आवास के बाहर लगे पोस्टर में जोशी की पार्टी में वापसी की मांग की गई थी. इनमें जोशी की घर वापसी की मांग की गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement