चंडीगढ: चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान भाजपा और बसपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगों को आज एहतियातन हिरासत में लिया गया जिसे विपक्ष ने ‘अलोकतांत्रिक’ करार दिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ कुछ लोगों को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शहर की यात्र के दौरान शांति भंग करने की शंका के कारण हिरासत में लिया गया था’’’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के शाम को शहर से जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया.
भाजपा की चंडीगढ इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं को ट्रांसपोर्ट चौक और औद्योगिक इलाकों से हिरासत में लिया गया था जबकि पार्टी नेताओं रामबीर भट्टी, हरिंद्र मिश्र और अनिल दुबे को तड़के उनके घरों से हिरासत में लिया गया.
धवन ने कहा, ‘‘ हम गरीबों को फ्लैट देने वाली परियोजना के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना चाहते थे क्योंकि इसके तहत दिए जाने वाले आवास बहुत छोटे हैं. उन्हें मालिकाना हक के अलावा जल निकासी, अस्पताल और स्कूलों की मूलभूत सेवाएं भी नहीं मिलेंगी’’’उन्होंने कहा कि लेकिन पुलिस ने भाजपा, बसपा और जन संघर्ष समिति एवं कुछ स्थानीय लोगों को हिरासत में ले लिया है.
पूर्व भाजपा सांसद सत्य पाल जैन ने कहा कि लोगों को किसी तर्कसंगत कारण के बिना हिरासत में लिया गया है.