नयी दिल्ली : तेरह अटल बिहारी वाजपेयी का शुभ अंक रहा है लेकिन यह समय ही बतायेगा कि क्या यह अंक नरेन्द्र मोदी के लिए भी शुभ साबित होगा. उन्हें आज शुक्रवार 13 सितंबर 2013 के दिन भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है.पश्चिमी मान्यताओं में शुक्रवार को 13 तारीख पड़ने को अशुभ माना जाता है. वाजपेयी पहली बार 1996 में 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बनाये गए थे और इसके बाद 1998 में फिर 13 महीने के लिए प्रधानमंत्री बनाये गए थे. साल 1999 में वाजपेयी को 13वीं लोकसभा में 13 अक्तूबर को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति ने आमंत्रित किया था. लेकिन 2004 के चुनाव में 13 मई को मतगणना में भाजपा को सत्ता गंवानी पड़ी थी. इस चुनाव में वाजपेयी ने 13 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था.
दुनिया भर में 13 अंक को अशुभ माना जाता है.कई होटलों में 13वीं मंजिल और 13 नंबर कमरे नहीं होते हैं. कई देशों में अस्पतालों में इस अंक का बिस्तर नहीं होता है.