वडोदरा : चीन की यात्रा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य धर्मेन्द्र महाराज ने आज कहा कि पडोसी देश विश्वसनीय नहीं है और प्रधानमंत्री को इसके बजाय इस्राइल के साथ सबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, चीन विश्वसनीय मित्र नहीं है…जम्मू कश्मीर के बगैर भारत का नक्शा उस देश (चीन) द्वारा दिखाए जाने के बाद आत्म सम्मान वाला कोई व्यक्ति चीन की यात्रा नहीं करेगा. चीन पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए भारी मात्रा में धन निवेश कर रहा है. विहिप नेता ने कहा, अगर दूसरा कोई होता तो वो वहां थूकता. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस देश की बजाय इस्राइल की यात्रा करने और उसके साथ संबंध मजबूत करने का अनुरोध किया.