जालंधर: संप्रग सरकारों के जनहित कार्यक्रमों के बारे में आम लोगों को बताने के लिए पंजाब युवक कांग्रेस आगामी दो अक्तूबर से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर तथा जलियांवाला बाग से राज्य में पदयात्रा शुरु करेगा. इसके अंतिम दिन जालंधर में एक विशाल रैली होगी, जिसमें पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं.
पंजाब युवक कांग्रेस के प्रमुख विक्रमजीत सिंह चौधरी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘संप्रग सरकारों के जनहित कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए युवक कांग्रेस ने राज्य में ‘अधिकार यात्र’ के नाम से पदयात्रा शुरु करने का निर्णय किया है.’’ चौधरी ने बताया, ‘‘अधिकार यात्र अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग से दो अक्तूबर से शुरु होगी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहीदी दिवस 31 अक्तूबर को जालंधर में एक विशाल रैली के रुप में समाप्त होगी. इस रैली में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भी हिस्सा लेने की संभावना है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारी यह पदयात्रा रोजाना 30-35 किलोमीटर तक चलेगी और सूबे की सभी 13 लोकसभा सीटों से होकर से गुजरेगी. 60 विधानसभा क्षेत्र से होकर भी यह पदयात्रा निकलेगी. हर क्षेत्र में अलग अलग केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय नेता इस रैली को संबोधित करेंगे.’’