नयी दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की कल यहां बैठक होगी जिसमें पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को अंतिम रुप दिया जायेगा.
शरद यादव की अध्यक्षता में होने वाली पार्टी पदाधिकारियों की इस बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों हुई हिंसा के घटनाओं पर भी चर्चा होगी. भाजपा से अलग होने के बाद पार्टी की इस तरह की यह पहली बैठक है. इस बैठक में पार्टी की दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और मिजोरम के प्रदेश अध्यक्ष भी हिस्सा लेंगे.