नयी दिल्ली : आज हाईकोर्ट ने अवैध संबंध के मामले में कुमार विश्वास को दिल्ली महिला आयोग द्वारा भेजे गये सम्मन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की ओर से विश्वास को दो बार नोटिस भेजा गया जिसके बावजूद वे आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए.
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी ओर से कुमार विश्वास को समन भेजा गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए, जबकि उनके खिलाफ शिकायत करने वाली महिला और उसके पति यहां उपस्थित थे.
वहीं शिकायतकर्ता महिला ने अरविंद केजरीवाल मिलकर कहा था कि हमारे परिवार और बच्चों को बख्श दें. शिकायतकर्ता महिला के पति ने कहा कि मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि कुमार विश्वास और उनकी पत्नी सामने आकर यह कह दें, कि जो बातें बनायी जा रही हैं, वे निराधार हैं.