19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीसी कर्मचारियों ने हडताल वापस ली, आज से सामान्य होगी बस सेवा

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के लाखों यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए डीटीसी कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी हडताल खत्म कर दी. आज से डीटीसी की बसें सामान्य रूप से चलेंगी. आपको बता दें कि हड़ताल के कारण आम लोगों का जीवन प्रभावित हो गया था. मेट्रो में लंबी कतारें देखी जा रहीं थीं. […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के लाखों यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए डीटीसी कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी हडताल खत्म कर दी. आज से डीटीसी की बसें सामान्य रूप से चलेंगी. आपको बता दें कि हड़ताल के कारण आम लोगों का जीवन प्रभावित हो गया था. मेट्रो में लंबी कतारें देखी जा रहीं थीं. निजी गाड़ी चालकों के द्वारा यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूला जा रहा था जिसके बाद दिल्ली सरकार ने हड़ताल पर गये कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने उस डीटीसी ड्राइवर के परिवारवालों की मांगें मान ली जो रोडेरेज की घटना में मारा गया था. इसी घटना को लेकर डीटीसी कर्मचारी हडताल पर थे. हडताली कर्मचारियों का फैसला ऐसे समय में आया जब दिल्ली सरकार ने एस्मा कानून लगाया है. यह काननू उन्हें छह महीने के लिए किसी भी हडताल पर जाने से रोकता है.

हडताल के कारण दो दिनों तक लाखों यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पडा. डीटीसी चालक, अशोक कुमार :42: के परिजन कल दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले. अशोक कुमार की रविवार को पश्चिम दिल्ली के मुंडका में एक युवक ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उससे पहले कुमार की बस से युवक की मोटरसाइकिल में टक्कर लग गयी थी.

अशोक कुमार के बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों से केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह घटना बहुत दुभाग्यपूर्ण और अरुचिकर है. हम आपके साथ हैं. हम आपकी जो भी मदद सकते हैं, करेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें