जम्मू : संघर्षविराम उल्लंघन की ताजा घटना के तहत पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय अग्रिम चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलियां चलाईं जिसका भारतीय सुरक्षबलों ने जोरदार जवाब दिया.
रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर सब सेक्टर में करीब साढ़े 12 बजे छोटे और मध्यम हथियारों ने गोलियां चलायीं एवं रॉकेट से चलने वाले गोले दागे. भारतीय सैनिकों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों पक्षों के बीच एक बजकर 40 मिनट तक गोलियां चलती रहीं. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अन्य जिन भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से हमले हुए वे पल्ली, 485, 485ए, पूना और नोयाल हैं.
इस साल अबतक पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की 90 से अधिक घटनायें हो चुकी हैं. पिछले एक महीने से अधिक समय में सीमा पर अग्रिम चौकियों, नागरिक क्षेत्रों एवं गश्ती दलों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में छह जवान शहीद हो गए एवं 13 लोग घायल हो गए.
नौ सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर गंभीर और मेंढ़र सब सेक्टरों पर छोटे हथियारों से गोलियां चलायी थीं. आचार्य ने बताया कि जम्मू जिले में गिग्रियाल और लौकिकान में दो अग्रिम इलाकों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को भारतीय चौकियों को छोटी एवं मध्यम मशीन गनों से निशाना बनाया.
आधी रात तक गोलियां चलती रहीं. कोई हताहत नहीं हुआ. जम्मू में मालजोधा बीओपी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमापर बीएसएफ पर्यवेक्षण चौकी पर सीमा पार से गोलियां चलायी गयी. एक जवान बाल बाल बच गया.