नयी दिल्ली:बिहार के मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी के बीजेपी में शामिल हो की खबर है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज तिवारी बीजेपी के टिकट पर दिल्ली में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
बीते कई दिनों से बीजेपी के नेता मनोज तिवारी से संपर्क में हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में पूर्वांचल के करीब तीस लाख वोटर हैं.यहां से मनोज तिवारी को टिकट देना बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित होगा.