नयी दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान ने मुजफ्फरनगर दंगों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आज उम्मीद जतायी कि उत्तर प्रदेश सरकार ‘‘अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगी’’ और हिंसा पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाएगी.खान ने इसके साथ ही लोगों से भी शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की और कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
खान ने आज जेद्दाह के लिए 300 हज यात्रियों के पहले जत्थे की रवानगी के मौके पर दिल्ली हज कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं उम्मीद करता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगी और हिंसा पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाएगी और बेगुनाह लोगों को सुरक्षा मुहैया कराएगी.’’ दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, दिल्ली के राजस्व मंत्री अरविंद सिंह और भारत में सउदी अरब के राजदूत सउद एम अल-साती भी उपस्थित थे.
शीला ने हज यात्रियों को भरोस दिया कि दिल्ली हज कमेटी सुरक्षित और सफल हजयात्र के लिए सभी तैयारियां की हैं लेकिन ‘‘यदि उन्हें कोई समस्या आती है तो दिल्ली सरकार सभी संभव मदद के लिए तैयार है.’’ उन्होंने कहा कि उन हजयात्रियों के लिए जो मुजफ्फरनगर में हिंसा के चलते फंस गए हैं, यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें मदद मुहैया कराये और गृह मंत्रलय भी इसकी देखरेख कर रहा है. सउदी अरब ने इस वर्ष भारत के हजयात्रियों सहित सभी विदेशी हजयात्रियों के लिए हज कोटा में 20 प्रतिशत की कटौती की है. यह कटौती पवित्र स्थल ‘हरम शरीफ’ के विस्तार के लिए आधारभूत कार्य के मद्देनजर किया गया है.