बेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमत्री सिद्धरमैया 11 सितंबर से चीन में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने आज डालियान के लिए प्रस्थान करेंगे. यह सम्मेलन डालियान में तीन दिन चलेगा.
मुख्यमंत्री के मीडिया अधिकारी डी पी मुरलीधर ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ 14 सदस्यीय कारोबारी शिष्टमंडल भी वहां जा रहा है. उसमें सूचना प्रौद्योगिकी और कपड़ा समेत विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपति शामिल होंगे. इस शिष्टमंडल में सुजलॉन एनर्जी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तुलसी तांती भी होंगे.
मुख्यमंत्री इस दौरान विश्व आर्थिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष क्लॉस श्वाब से मिलेंगे और राज्य में मंच की गतिविधियों के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.