नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने आज कहा कि 15-20 दिनों के भीतर कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में उत्पादन शुरु होने की संभावना है क्योंकि परीक्षण पूरे किए जा चुके हैं.परमाणु उर्जा से जुड़े एक सम्मेलन में कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्री नारायणसामी ने कहा, ‘‘हम संयंत्र में 15-20 दिनों के भीतर उत्पादन शुरु कर देंगे क्योंकि हमने परीक्षण पूरे कर लिए हैं. बिजली उत्पादन धीरे-धीरे शुरु होगा. दूसरी इकाई मार्च या अप्रैल तक शुरु होगी क्योंकि करीब 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है.’’
कुडनकुलम को ‘‘चुनौती’’ करार देते हुए नारायणसामी ने कहा कि संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल गैर-सरकारी संगठनों और समूहों को विदेशी एजेंसियों से धन मुहैया कराया जा रहा है और गृह मंत्रालय ने इसमें शामिल कंपनियों को निलंबित कर दिया है.नारायणसामी ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को विदेशी एजेंसियों की ओर से धन मुहैया कराया जाता है. मंत्री ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि उन्होंने धन खर्च किया कि नहीं पर मैं खुले तौर पर कहता हूं कि मुझे बैंक खातों का पता और जहां से धन आया उसका पता चला.’’
मंत्री ने कहा, ‘‘यहां तक कि अब भी कुछ समूह..ऐसे लोग जो परमाणु उर्जा विभाग से रिटायर हुए हैं तथा विदेशी एजेंसियों की मदद से कुछ बाहरी लोग हमारे परमाणु उर्जा कार्यक्रम में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’’