नयी दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की अवधि एक दिन और बढा दी गयी है. अब मानसून सत्र शनिवार को संपन्न होगा। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण विधेयक सहित कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश में सत्र की अवधि बढायी गयी है.
संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने आज तय किया कि अब मानसून सत्र शुक्रवार की बजाय शनिवार को समाप्त होगा. सरकार चाहती है कि पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण विधेयक सहित कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो जाएं. पहले पहल मानसून सत्र 30 अगस्त को समाप्त होना था लेकिन इसे बढाकर छह सितंबर तक कर दिया गया। सत्र की अवधि दूसरी बार बढायी गयी है और अब यह 7 सितंबर को समाप्त होगा. संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ कल ही संकेत दे चुके थे कि मानसून सत्र की अवधि बढायी जा सकती है.