इंदौर : नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे गये आसाराम पर संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्र ने आज कहा कि इस प्रकरण में कानून को अपना काम करने देना चाहिये.
सुमित्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस मामले में कानून को अपना काम करने दीजिये. इस काम में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिये.’ इसके अलावा, इंदौर से सात बार की लोकसभा सांसद ने चुनावी राजनीति से अपने संन्यास की संभावनाओं को खारिज कर दिया. भाजपा नेता ने कहा कि अगर भाजपा आलाकमान का आदेश हुआ, तो वह वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों में इस सीट से फिर अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं.