नयी दिल्ली : भाजपा इस महीने के अंत तक नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है. इसी सिलसिले में कल रात आरएसएस के शीर्ष नेता भैया जी जोशी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ नेता ने कहा कि अगले चुनाव को देखते हुए मोदी के नाम की घोषणा जितनी जल्दी की जाये, पार्टी को उसका उतना )फायदा मिलेगा. हालांकि मोदी विरोधी खेमा इसके लिए तैयार नहीं है.फिर भी ऐसा प्रतीत होता है कि बढते दबाव के मद्देनजर जल्दी ही मोदी को भाजपा अपना पीएम उम्मीदवार घोषित कर देगी.