भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था और रुपये के ऐतिहासिक अवमूल्यन के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि इससे दुनिया के सामने भारत की साख गिरी है.भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आज यहां आयोजित ‘युवा विजय संकल्प सम्मेलन’ को आज यहां संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी आप देश की इज्जत को धूल में मिलाने का काम कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब केंद्र में भाजपानीत राजग की सरकार थी, तो डॉलर की कीमत 44 रुपये थी, लेकिन अब यह गिरकर 63 और 66 रुपये तक पहुंच गई है. प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष ने मिलकर देश का स्वाभिमान गिरवी रख दिया है. इस सरकार के कार्यकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं और हमारे पड़ोसी देश हम पर आंखें तरेर रहे हैं और हम फिर भी शांति वार्ता की बात करते हैं.’’
चौहान ने कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर यहां शिक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने प्रदेश के एक पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस प्रदेश पर लगभग 60 साल राज किया, यहां मात्र 47000 किलोमीटर सड़के बनाई गई. लेकिन भाजपा ने पिछले दस सालों में ही 95000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कर दिखाया है.
मुख्यमंत्री ने बिजली का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2003 तक प्रदेश में 2900 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था. लेकिन इन दस सालों में हमने इसे बढ़ाकर दस हजार मेगावाट कर दिया है और शीघ्र ही इसे 14000 मेगावाट तक पहुंचा दिया जाएगा.
उन्होंने धार जिले के कुक्षी में दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें काले झंडे दिखाने की जरुरत नहीं है. वह तो अपने काले कारनामों की वजह से खुद ही डूब जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि प्रदेश के विकास और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए वह आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाएं और 230 में से 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य अपने सामने रखें. सम्मेलन को भाजपा के प्रभारी महासचिव अनंत कुमार, भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आदि ने भी संबोधित किया.