नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दावे को खारिज कर दिया कि वह 42 वर्षों में कनाडा की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. कांग्रेस ने कहा कि मनमोहन सिंह ने साल 2010 में प्रधानमंत्री के तौर पर कनाडा का दौरा किया था.
पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि सिंह ने साल 2010 में 26-28 जून को कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के निमंत्रण पर कनाडा का आधिकारिक दौरा किया था. मोदी ने अपने कनाडा दौरे पर वेंकुवर में कहा था कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री 42 वर्षों के बाद यहां की यात्रा कर रहा है.