नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि देश की ग्राम पंचायतों को एक सरकारी परियोजना के तहत 100 एमबीपीएस की ब्राडबैंड गति मिलेगी. इस परियोजना के तहत अगले दो वर्ष में देश भर की सभी ढाई लाख पंचायतों को जोड़ने का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने नेशनल आप्टिक फाइबर नेटवर्क(एनओएफएन)को मंजूरी दी है. इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों को आप्टिक फाइबर केबल. डार्क फाइबर नेटवर्क के जरिये जोड़ने का लक्ष्य है. इससे प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100 एमबीपीएस की ब्राडबैंड गति मिलेगी. तेज गति ब्राडबैंड नेटवर्क से लोग इंटरनेट पर उसी गति और स्पष्टता के साथ वीडियो देख सकेंगे जैसे वे टीवी पर देखते हैं और वीडियो कॉल कर सकेंगे.